बुंदेलखंड जोन महिला अध्यक्ष श्रीमती करिश्मा ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

उरई। जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी बुंदेलखंड जोन की अध्यक्षा श्रीमती करिश्मा ठाकुर एवं उपाध्यक्षा प्रभा पाल ने उपस्थित होकर जिला महिला कांग्रेस की समीक्षा की।
बैठक में प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती करिश्मा ठाकुर ने कहा की महिलाओं को अब सशक्त होना होगा और कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करना होगा और बुंदेलखंड की महिलाओं के हक़ की लड़ाई मैं सदैव लड़ती रहूँगी। जिलाध्यक्षा महिला कांग्रेस श्रीमती शकुंतला पटेल जी ने कहा की शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का वह श्रद्धापूर्वक निर्वाहन करेंगी एवं जनपद में महिला कांग्रेस कमेटी को मजबूत कर महिलाओं के लिए सदैव तत्पर रहेंगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती करिश्मा ठाकुर (अध्यक्षा) उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी, श्रीमती प्रभा पाल (प्रदेश उपाध्यक्षा), श्रीमती मंजुलता याज्ञिक (प्रदेश सचिव), श्रीमती शकुंतला पटेल (जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस), श्रीमती छाया पालीवाल, श्रीमती त्रिवेणी, श्रीमती सुनीता, श्रीमती अर्चना, श्रीमती असगरी बेगम आदि महिला कांग्रेस की पदाधिकारी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनुज मिश्रा, सेवादल जिलाध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला, दीपांशु समाधिया, अमित पाण्डेय, ऋषभ बिदुआ आदि लोग उपस्थित रहे।