जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हुई सम्पन्न

उरई। राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 सितम्बर 2021 के सम्बन्ध में आज दिन बुधवार 11 अगस्त को माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में न्यायिक अधिकारीगण, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग आदि के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया।
समन्वय बैठक में आज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 11 सितम्बर 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई में किया जाना है। इसमें विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों/मामलों को नियत किया जाना है। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। बैठक में मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर दावों से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित किये जाने हेतु सम्बन्धित कर्मचारीगण एवं विधि सलाहकारों को निर्देशित किये जाने का आश्वासन मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण पीठासीन अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा दिया गया तथा उनके द्वारा चिन्हित मामलों का विवरण भेजने हेतु संबंधित को निर्देशित भी किया गया। आज सम्पन्न बैठक में मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण पीठासीन अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह, विशेष न्यायाधीश श्री विजय बहादुर यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अंजू राजपूत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव, अपर जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती पूनम निगम, पुलिस विभाग से अपर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह एवं जिला प्रशासन के नोडल अधिकारी/एसडीएम श्री गुलाब सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।