झारखंड में हुई न्यायाधीश की मौत की घटना को लेकर बार एसोसिएशन कोंच ने दिया ज्ञापन

कोंच (विवेक द्विवेदी) झारखंड प्रांत के जिला धनबाद में विगत दिनों मॉर्निंग वॉक पर निकले सत्र न्यायाधीश को एक ऑटो रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी थी जिससे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।
उक्त घटना के विरोध में दिन शनिवार को बार एसोसिएशन कोंच ने अध्यक्ष संजीव तिवारी की अध्यक्षता में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक को सौंपते हुए बताया कि जनपद धनबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद अपने आवास से सुबह 5 बजे घूमने को निकले थे। उसी समय ऑटो चालक ने जानबूझ कर जोरदार टक्कर मार दी जिससे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। जिसकी बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता घोर निंदा करते हैं और झारखंड सरकार से न्यायिक जांच की मांग करते हुए अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग करते है। इस दौरान मंत्री वीरेंद्र सिंह जाटव, योगेंद्र अरूसिया, सिद्धान्त सिरोठिया, ओमशंकर अग्रवाल, रामशरण कुशवाहा, राम कुमार खरे, कमलेश चौपड़ा, अवधेश द्विवेदी रामबाबू निरंजन, राम चौरसिया, जीतेन्द्र पांडेय, अर्पित श्रीवास्तव, श्रीराम गुप्ता, संतोष नायक, जीतू यादव, अशोक तिवारी सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।