कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहों के साथ तीन को किया गिरफ्तार

कोंच (विवेक द्विवेदी) जालौन के कोंच कोतवाली पुलिस ने दिन शनिवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के कुशल निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हांसिल हुई। जब रात्रि गस्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नगेपुरा से कुछ बदमाश ग्राम भदेवरा की ओर नाजायज असलहों सहित आ रहे हैं सूचना पर पुलिस हरकत में आई और ग्राम भदेवरा मोड़ से कुछ कदम की दूरी पर ही साकेत बिहारी, पंकज विराही और महाराज सिंह निवासीगण ग्राम भदेवरा को नाजायज असलहा व कारतूस के साथ सुबह करीब 4.35 बजे गिरफ्तार कर लिया जिसमें साकेत बिहारी के कब्जे से एक अदद रायफल देशी 315 वोर व 5 अदद जिंदा कारतूस 315 वोर नाजायज पंकज बिहारी के कब्जे से एक अदद देशी रायफल 315 वोर व 3 अदद जिंदा कारतूस नाजायज और महाराज सिंह के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 325 वोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 वोर बरामद हुए जिन्हें पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आयी जहां पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर चालान कर दिया गिरफ्तार करने बाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वलिराज शाही शामिल रहे।