उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
सुजाता जाटव ने 89.83 प्रतिशत अंक पाकर नगर सहित अपने माता पिता का नाम किया रौशन

उरई (प्रदीप महतवानी)। यूपी बोर्ड ने अपना इंटरमीडिएट और हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट को देख कर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। एसआर इंटर कालेज के प्रबंधक अशोक राठौर और प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने अपने कालेज में माला पहनाकर सम्मानित किया।
मिठाई खिलाई उरई नगर के चुर्खी बाईपास, ग्राम वीरपुरा के निवासी नेतसिंह जाटव व सुख देवी सुपुत्री सुजाता जाटव ने हाई स्कूल की परीक्षा में 89.83 प्रतिशत अंक पाकर अपना एवं अपने परिवार और विद्यालय का नाम रौशन किया है। विदित हो सुजाता जाटव ने एसआर इंटर कॉलेज उरई की 10वीं की छात्रा थीं। सुजाता ने बताया हमारे गुरु रामबिहारी (शेखर सर) को धन्यवाद करते है। इस अवसर पर उनके परिजन भगवान दास, बेनी माधव, लोकेंद्र सिंह सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने सुजाता जाटव के उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दी।