सपा नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव की अध्यक्षता में बूथ कमेटी की बैठक हुई संपन्न

उरई। आज दिन रविवार की बैठक समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव की अध्यक्षता में सेक्टर प्रभारी सौरव यादव सेंटू एवं धीरेंद्र सनी की देख रेख में संपन्न हुई।
आज 1 दर्जन से अधिक नौजवान वेद प्रकाश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। मीटिंग में शबी उद्दीन नगर महासचिव सौरव यादव सिंटू अकील अंसारी धीरेंद्र सनी शिवेंद्र यादव जीवन वाल्मीकि आदि ने संबोधित किया। सभी बूथ पदाधिकारियों को अपना बूथ मजबूत करने के साथ अध्यक्षों को बूथ पर कैसे काम करना है उसके बारे में बताया और 2022 में माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। मीटिंग का संचालन नगर उपाध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी जी ने किया। आज की इस बैठक में शामिल एसएसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जीवन प्रताप वाल्मीकि, नगर महासचिव शबीउद्दीन, शिवेंद्र यादव, धीरेंद्र सिंह सनी, अकील अंसारी, आफताब अहमद, मुकेश श्रीवास, दीपक रावत, दीपक कोटरा, रोहित राजपूत, शिवम सोनी, कुलदीप पाल, मनोज विश्वकर्मा, अवनीश निगम, मनीष याज्ञिक आदि बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।