प्रदेश में भय और आतंक का माहौल है : आलोक राठौर

कोंच। ग्राम ब्योनाराजा में पिछड़ा वर्ग की एक बैठक हुई इस बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग के युवा प्रदेश अध्यक्ष और राठौर समाज के युवा जिलाध्यक्ष कुँवर आलोक राठौर ब्योना राजा ने बैठक में बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार किसानो की विरोधी सरकार है किसानों के साथ अन्याय कर रही है और किसानों की सिंचाई की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तबसे उत्तर प्रदेश का किसान परेशान है नौजवान परेशान है व्यापारी परेशान है उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से पंचायत चुनाव हुये है अराजकता और भय का आतंक है।
पंचायत चुनाव में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है क़ानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। यह चुनाव जिले के डीएम और एसपी लड़ रहे थे उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। प्रदेश में अब ब्यूरोकेसी भी इस बात को समक्ष रही है कि अब प्रदेश में भाजपा सरकार की विदाई होने जा रही और अब सपा की सरकार आने बाली है प्रदेश में सत्ता बदलाव की हवा तेजी के साथ चल रही है अन्य दलों के नेता बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल हो रहे है। उत्तर प्रदेश की जनता सब देख और समझ रही है जिसका जवाब आने वाले विधानसभा 2022 में भाजपा को ज़रूर देगी। आलोक राठौर ने कहा कि भाजपा के पास कोई विकास का मुद्दा नहीं है। वह केवल धर्म जाति के नाम पर चुनाव लड़ना जानती है। इस बैठक में रघुवीर कुशवाहा, राजीव पटेल वर्ध, शिवजी बुन्देला, अर्जुन राठौर, राघव गुर्जर, पर्वत राठौर, मनोज राठौर, सतीश राठौर, रवि राठौर, रवि पाल, सुरेंद्र राठौर, अशोक राठौर, प्रमोद राठौर, चरण सिंह यादव, दीपक रजक सहित कई युवा मोजूद रहे।