राष्ट्र की सेवा करने की पहली ट्रेनिंग एनएसएस शिविरों में ही मिलती है : डॉ. नरेश कुमार
मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर

कोंच/जालौन। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में रविवार को एनएसएस का एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्वयंसेवकों को कॉलेज परिसर की साफ सफाई का टास्क दिया गया जिसे उन्होंने पूरे मनोयोग से पूरा किया।
शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. नरेश कुमार के मुख्य आतिथ्य तथा इकाई एक व दो के प्रभारियों डॉ. महेंद्र नाथ मिश्रा व डॉ. अल्पना सिंह की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ एनएसएस के लक्ष्य गीत से हुआ, इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. नरेश कुमार ने बच्चों को प्राणायाम, आयुर्वेद और एनएसएस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लगने वाले ये शिविर एक तरह से छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्र सेवा के ट्रेनिंग कैंप हैं। यहां से जो कुछ भी सीखा जाएगा वह भविष्य में उनके लिए मार्ग दर्शन करेगा।
डॉ. सुरेंद्र सिंह व डॉ. ओमप्रकाश यादव ने भी स्वयंसेवकों को काफी महत्वपूर्ण टिप्स दिए और कहा, प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के बारे में अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। इसके बाद बच्चों ने महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई की तथा दोपहर बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सुनील बाबूजी, राजेश कुमार, राकेश अग्रवाल, अभिषेक रिछारिया, सौरभ गुप्ता, कपिल रिछारिया आदि मौजूद रहे।
झाड़ियों में मिला चोरी गया प्रिंटर –
मथुरा प्रसाद महाविद्यालय से ताले चटका कर चोरी गया प्रिंटर रविवार को कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को उस वक्त झाड़ियों में पड़ा मिल गया जब वे एक दिवसीय विशेष शिविर के दौरान कॉलेज ग्राउंड की साफ सफाई कर रहे थे। यह प्रिंटर प्लास्टिक की एक बोरी में बंद पड़ा हुआ था।
कॉलेज के इतिहास प्रवक्ता डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को चोरी हुए इस प्रिंटर की एफआईआर पुलिस ने 18 नवंबर को दर्ज की थी। रविवार को महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर लगाया गया था जिसमें स्वयंसेवकों को झाड़ियों और ग्राउंड की साफ सफाई का टास्क दिया गया था। अंशू चौधरी, राहुल प्रजापति, महेंद्र चौधरी आदि छात्र जब झाड़ियां साफ कर रहे थे तब उन्हें यह प्रिंटर मिला। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. नरेश कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।