पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अतिसंवेदनशील बूथ मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

हरदोई। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स तथा जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना बघौली के अति संवेदनशील बूथ मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौली का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
साथ ही प्रभारी निरीक्षक बघौली को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी व मतगणना स्थल स्ट्रांग रूम आदि की व्यवस्था हेतु चयनित श्रीराम दयाल स्मारक विज्ञान व प्रबंध महाविद्यालय बघौली, श्री हरिशंकर मिश्र महाविद्यालय मलिहामऊ सुरसा तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बावन का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित से मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी मतपेटियों के रखने की व्यवस्था हेतु स्ट्रांग रूम तथा मतगणना हेतु टेबल आदि की व्यवस्था के बारे में संबंधित से जानकारी प्राप्त कर चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर विकास जायसवाल, उपजिलाधिकारी सदर सौरभ कुमार, प्रभारी निरीक्षक बघौली सुभाषचन्द तथा मतदान व्यवस्था में लगे राजस्व व प्रशासन के लोग उपस्थित रहे।