उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से फसल जलकर राख

हरदोई। तत्यौरा गांव के पश्चिम आज अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से करीब 20 – 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड की भयावहता से किसानों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया।
समाजसेवी एवं अधिवक्ता राजीव सिंह भैयालाल एवं गांव की निवर्तमान प्रधान कुमारी पूनम सिंह ने पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों की फसल जल जाने से उनके परिवार के सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया है।
मालूम हो कि शहर के बाबन रोड स्थित तत्यौरा गांव में आज पश्चिम की ओर अचानक अज्ञात कारणों के चलते गांव निवासी छुटकौनू पुत्र उज्जा, नीलम पत्नी महेंद्र आदि किसानों के खेतों में आग लग गई और देखते ही 20 से 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास भी किया। लेकिन जब तक आग बुझाई जा सकी। तब तक वह गेहूं की फसल को जलाकर राख कर चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई अन्यथा या आग और भी फसल को जलाकर राख कर सकती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button