उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत में लगी भीषण आग

टड़ियावां/हरदोई। शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत में आग लग जाने से गन्ने की पौध सहित पड़ोस में खड़ी गेहूं की फसल जल गई।
शनिवार को गांव जिगिनिया कला निवासी निवर्तमान प्रधान मदन मोहन तिवारी की गन्ने की पेड़ी में पड़ी पतवार में आग लग जाने से गन्ने की 10 बीघे पौध के साथ साथ पड़ोसी गांव निवासी उमाशंकर व कृपा शंकर पुत्र बाबूराम के खेत में खड़ी गेहूं की फसल को आग ने अपनी जद में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब-तक दोनों किसानों की 8 बीघे फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व डायल 112 ने मौके पर पहुँचकर जायजा लिया। वहीं घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।