उत्तर प्रदेशबड़ी खबरमहोबा

एसडीएम ने प्रतिबन्धित पाॅलीथीनों के गोदामों व दुकानों पर की छापेमारी, वसूला जुर्माना

महोबा (सन्दीप गुप्ता)जनपद मुख्यालय में प्रतिबन्धित पाॅलीथीन के चलन को रोकने की मंशा से उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव की अगुवाई में नगर की लगभग डेढ़ दर्जन दुकानों एवं गोदामों में छापामार कार्यवाही की गयी। छापामार कार्यवाही के दौरान पचास किलोग्राम प्रतिबन्धित पाॅलीथीन जब्त करते हुए पचहत्तर हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।
शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के आदेश पर उपजिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी राजेश कुमार यादव की देखरेख में रविवार को सुबह से ही प्रतिबन्धित पाॅलीथीन के प्रचलन को रोकने के लिए नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुनील कुमार एवं प्रभारी लेखाकार अरूण शुक्ला सहित पालिका के अन्य कर्मचारियों के साथ अभियान चलाया गया। छापामार अभियान में बड़ीहाट स्थित एक गोदाम में छापा डाला। छापामारी के दौरान मौके से लगभग पचास किलो प्रतिबन्धित पाॅलीथीन एवं प्लास्टिक के गिलास बरामद हुए। पालिका द्वारा सोनू पुत्र दिनेश चन्द्र, विनायक पुत्र लल्ला एवं अमित पुत्र संतोष से बतौर जुर्माना रूपये पचहत्तर हजार वसूला गया।
उपजिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि प्रतिबन्धित पाॅलीथीन के चलन को रोकने के उद्देश्य से विगत् एक सप्ताह से अधिक समय से नियमित कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान अनवरत् चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पाॅलीथीन का प्रयोग बन्द करें और घर से झोला लेकर बाजार जायें जिससे प्रतिबन्धित पाॅलीथीन के चलन पर रोक लगाने में आप सहयोगी बनें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button