– पीड़ित युवती ने लव जिहादी के ऊपर कराया मुकदमा दर्ज
– असलहे की नोक पर युवती को उठा ले गया था बहन के घर महोबा। पीड़ित युवती की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने लव जिहादी के विरूद्ध विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर सम्बंधित ठिकानो पर छापेमारी शुरू कर दी है। दो दिन बीत जाने के बाद भी लव जिहादी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।
शहर के मुहल्ला फतेहपुर बजरिया निवासी एक युवती ने सदर कोतवाली पहुॅचकर मुहल्ले के ही निवासी मुन्ना खान पुत्र इस्तयाक खान के विरूद्ध सदर कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर मे कहा है कि पिछले चार वर्षो से लव जिहादी डरा धमकाकर मेरा यौन शोषण करता चला आ रहा है। तहरीर मे यह भी उल्लेख किया है कि मेरे शादी शुदा होने के बावजूद गत माह 18 फ़रवरी 2021 को जब मे ससुराल से मायके आयी तो आरोपी मुन्ना खान असलहे की नोक पर घर से जबरियां उठाकर अपनी बहिन के यहाॅ जालौन जिले के कस्बा उरई ले गया था। बहिन के घर पर मेरे साथ जबरियां दुष्कर्म किया और उसकी बहिन ने मुझे मारपीट कर जबरियां नमाज पढ़वाई और धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित किया।
तहरीर मे यह भी कहा है कि पिछले चार वर्षो से मेरे परिवार को जान से मारने तथा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा है। युवती के तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 0104/21 धारा 363, 366, 376, 323, 506, 3, 5(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सम्बंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही बंदी बनाकर जेल की सलाखो के पीछे भेजा जायेगा।