– कोविड को देखते हुए इस साल नहीं निकाली गई शोभायात्रा कोंच/जालौन। पिछले एक दशक से कोंच वासियों का नया साल श्री गिर्राजजी की शोभायात्रा के साथ शुरू होता आ रहा है लेकिन इस साल कोविड को देखते हुए पहली जनवरी को भगवान श्री गिर्राजजी की शोभायात्रा नहीं निकाली गई, अलबत्ता श्री गिर्राज सेवा समिति के तत्वाधान में गिर्राजजी के सामूहिक पाठ का आयोजन जरूर बल्दाऊ धर्मशाला में भगवान बलभद्र और मैया रेवती के सानिध्य में किए गए जिसमें सैकड़ों भक्तों ने पाठ किया। भगवान गिर्राजजी को छप्पन भोग भी लगाया गया तथा हवनादि के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
कोंच नगर वासियों का नया बर्ष परंपरानुसार श्री गिर्राज जी का नाम लेकर उनकी शोभायात्रा से प्रारंभ होता रहा है लेकिन अबकी दफा इस आयोजन पर भी वैश्विक महामारी कोविड की छाया दिखी जिसके चलते शोभायात्रा का आयोजन स्थगित कर सिर्फ सामूहिक पाठ तक इसे सीमित रखा गया। शुक्रवार की रात श्री गिर्राज सेवा समिति के तत्वाधान में बल्दाऊ धर्मशाला में श्री गिर्राज जी के पाठ और हवनादि के पश्चात् प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सरनामसिंह यादव, कल्लू कनकने, कमलेश गिरवासिया, वीरेन्द्र चौधरी, जगदीश खिल्लीबाले, अन्नू ठाकुर, छोटू खिल्ली बाले, संजय मित्तल, वीरेन्द्र मिठया, अनंते सर्राफ, राममोहन राठौर, पप्पू मोटेे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।