कोंच/जालौन।तहसील क्षेत्र के ग्राम गेंदोली में हरिजन बस्ती में लगनेे के लिए आए विद्युत ट्रांसफार्मर को जबरिया दबंगई के बल पर अपने निजी भूखंड में लगवा लिया और उसमें तालाबंदी करके उसे बंधक बना लिया है। शनिवार को गांव के विमल गुर्जर, दशरथनंदन, कमलेश, आशीष, छोटेलाल, लाखन सिंह, हरिश्चंद्र, सीनू, उदयभान, कुलदीप, अनुज कुमार, मनोज कुमार, गिरू, अल्लू आदि नेे एसडीएम के यहां प्रार्थना पत्र देकर बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व बिजली का सार्वजनिक ट्रांसफार्मर हरिजन बस्ती में स्थापित होनेे के लिए आया था लेकिन गांव के कतिपय दबंगों मुलायम, यशपाल, जगजोत आदि ने दबंगई के बल पर उक्त ट्रांसफार्मर अपने निजी खेत में लगवा लिया और ऐंगल तथा लोहेे की जालियां लगा कर उसे अपने अंदर कर तालाबंदी कर दी है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब उनसे कोई कुछ कहता है तो गाली गलौज करते हुए झगड़े फसाद पर आमादा हो जाते हैं। उन्होंनेे ट्रांसफार्मर वहां से हटवा कर हरिजन बस्ती में लगवाने की मांग की है।