कोंच/जालौन। ग्राम देवगांव निवासी दलित मजदूर शिवकुमार पुत्र डरू ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह पटेल नगर में नजमा के यहां मजदूरी करने गया था और घन व हथौड़ेे से पुराने मकान को तोड़ रहा था तभी मोहल्ले के ही जाकिर, इमरान व शाहरुख वहां आए और जाकिर ने उसके हाथ से घन छीन कर उसके पैर में मार दिया तथा वहां पड़ा हथौड़ा उठा कर इमरान ने उसके सिर में मार दिया जिससे उसका सिर फूट गया और खून बहने लगा। इसके बाद तीनों ने मिल कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लातों घूंसों सेे उसकी पिटाई कर दी एवं जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। जाते जाते यह भी कह गए कि यदि इस मकान में मजदूरी करने आए तो जिंदा नहीं रहने देंगेे। इसके बाद नजमा के भाई नासिर खान उसे वहां से उठा कर कोतवाली तक लाए। शिव कुमार ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।