उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

डीआईओएस भगवत प्रसाद पटेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर की अहम बैठक

उरई/जालौन। वर्ष 2021 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु निर्धारित जनपद के 67 विद्यालय एवं परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों से गूगल मीट के माध्यम से एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
जिसमें 24 अप्रैल 2021 से प्रस्तावित परिषदीय परीक्षा नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों पर वेबकास्टिंग द्वारा मॉनिटरिंग एवं साथ समय उपस्थिति अनुपस्थिति भेजने के लिए पूर्ण कंप्यूटर सिस्टम एवं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी आईपी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर डीवीआर राउटर डिवाइस लगाए जाने के लिए एवं बैठक व्यवस्था तथा परीक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत प्रसाद पटेल द्वारा दिए गए। इसके साथ ही सभी प्रधानाचार्यों को पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के निर्देश भी देते हुए प्री बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर उत्कृष्ट दस दस छात्रों को प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार कर रणनीति अपनाने के निर्देश दिए तथा जिस विषय के विषय अध्यापक न हो वह जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य आपस में एक दूसरे को विषय अध्यापक उपलब्ध कराते हुए सभी विद्यालयों में छात्रों का पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button