वसूली अभियान हुआ तेज, विद्युत बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के साथ होगी कड़ाई

कोंच (पीडी रिछारिया) विद्युत बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से कड़ाई के साथ राजस्व वसूली हेतु विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अधीक्षण अभियंता ने भी शामिल रहकर टीम की हौसला अफजाई की। इसी के साथ एसई ने पूरे अभियान की समीक्षा भी की।
शुक्रवार को उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य व अवर अभियंता टाउन रामू गुप्ता की अगुवाई में कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर, नदीगांव रोड व मुख्य बाजार में डोर टू डोर जाकर विभागीय कर्मियों ने राजस्व वसूला। अभियान के दौरान बकाएदार उपभोक्ताओं से करीब दो लाख रुपए की वसूली की गई और राजस्व जमा न करने वाले तकरीबन साठ उपभोक्ताओं के घरों की सप्लाई काट दी गई। वहीं वसूली अभियान की समीक्षा करने के लिए अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार भी कोंच पहुंचे और खुद को अभियान का हिस्सा बनाकर अधीनस्थों की हौसला अफजाई की। उन्होंने बड़े बकाएदारों की सूची का अवलोकन कर शीघ्र ही उन सभी उपभोक्ताओं से कड़ाई से वसूली करने और राजस्व जमा न करने पर उनके कनेक्शन काटने के कड़े निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने निर्देश दिए कि काटे गए संयोजनों की रात के समय मॉनीटरिंग करें और राजस्व जमा किए बगैर अगर कनेक्शन जुड़ा हुआ पाया जाए और कटिया डालकर बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराएं। फिलहाल उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता द्वारा की जा रही कार्रवाई से बकाएदारों व विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप की स्थिति साफ तौर पर देखी जा रही है।