अस्मत लूटने का प्रयास करने के आरोपियों पर कार्यवाही हेतु एसपी से लगाई गुहार

कोंच (पीडी रिछारिया) दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपियों पर थाना पुलिस की मेहरबानी से परेशान युवती ने एसपी को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
मां-बाप का निधन हो जाने पर नगर के मोहल्ला गांधीनगर में अपनी मौसी-मौसा के घर रहने वाली एक युवती ने एसपी रवि कुमार को प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि 24 अगस्त की शाम लगभग सात बजे वह घर के बाहर चबूतरे पर बैठी हुई थी तभी वहां से गुजर रहे मोहल्ले के ही चार युवक उसे देखते ही उस पर अश्लील फब्तियां कसने लगे। उसने जब विरोध किया तो उक्त लोग एकराय होकर उसे मौसी के घर के अंदर खींच ले गए जहां उन्होंने उसके कपड़े फाड़ दिए और बलपूर्वक अस्मत लूटने का प्रयास करने लगे। युवती ने बताया कि अपने बचाव में वह चीखी चिल्लाई तो घर के दूसरे कमरे में मौजूद उसकी मौसी व पड़ोसियों ने आकर उसे बचाया। उक्त लोग गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मार देने की धमकी देकर मौके से भाग गए। युवती ने बताया कि घटना की लिखित सूचना उसने तत्काल ही कोतवाली पुलिस को दी थी लेकिन अब तक पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और घटना की जांच करने के नाम पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। पीड़ित युवती ने एसपी से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।