उरई/जालौन। रविवार को जनपद जालौन के नगर उरई में स्थित श्री हरी होटल में इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्लब की चेयरमैन विजिट एवं अवॉर्ड सेरिमनी में अरुणोदित की गूंज से झूम उठा इनरव्हील उरई श्री हरी होटल में क्लब के चेयरमैन विजिट एवं अवॉर्ड सेरिमनी में कानपुर से आयीं मुख्य अतिथि इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 चेयरमैन उदित शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।
क्लब प्रेसिडेंट अरुणा सक्सेना द्वारा उनका भव्य स्वागत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सर्वप्रथम गायत्री शक्तिपीठ में किया गया जहां इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी द्वारा वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के अंतर्गत मंदिर में लगवाई गई सोलर लाइट का उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया तत्पश्चात श्री हरी होटल में चेयरमैन विजिट का विधिवत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम श्री गणेश पूजन एवं दीप प्रज्वलन साथ ही इनरव्हील प्रार्थना को भी गाया गया। इसके बाद प्रेसिडेंट अरूणा सक्सैना द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति क्लब की सदस्य प्रीति गुप्ता निधि सिन्हा एवं आईओएस अपराजिता के द्वारा दी गई। अरुणोदित के इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि संगीता अग्रवाल को चार्टर प्रेसिडेंट नीलम श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। इसके पश्चात अरुणा सक्सेना द्वारा डिस्ट्रिक्ट रैली की विजयी टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्षा सुमन गिरहोत्रा सीमा गिरहोत्रा प्रीति गिरहोत्रा कुसुम सक्सेना सहित क्लब की सभी वरिष्ठ एवं नवीन सदस्य इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। अपने संबोधन में उदिता ने इनरव्हील कल्याणी की प्रेसिडेंट अरूणा सक्सैना की जमकर तारीफ की और इस पूरे इवेंट को सफल बनाने के लिए हार्दिक बधाई दी। अंत में अरुणा सक्सेना द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कवरेज करने आए पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।