उरई/जालौन।डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे जो लगातार कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं हैं लोगों की मदद कर रही हैं एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास कर रही हैं। उनके इन कार्यों को देखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान का उत्तर प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अनीत कुमार के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री ईश्वर सिंह नेगी के नेतृत्व में डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे के ऊपर प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ0 स्वयं प्रभा दुबे ने कहा कि वह पूर्ण प्रयास करेंगी कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण रूप से कर सकें। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के पदाधिकारी पंडित जयनारायण चंसौलिया, डॉ0 रविशंकर अग्रवाल, डॉ0 विश्वप्रभा त्रिपाठी, डॉ0 विकास चतुर्वेदी, महेश अरोड़ा, डॉ0 रेनू चंद्रा, सुशील राजपूत, अनिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 रचना रमणीक श्रीवास्तव, विनय गुप्ता आलोक खरे, डॉ0 वर्षा राहुल, चंचल मिश्रा, सुरेंद्र शर्मा, पुष्पांजलि डॉ गौरव द्विवेदी, वंदना, प्रीति, जया श्रीवास्तव, डॉ0 प्रार्थना, अनुराधा, ज्योति, अमृतलाल आदि ने बधाई दी।