डीएम व एसपी ने टीईटी परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

हरदोई (रितेश मिश्रा) जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आरआर इंटर कॉलेज तथा सीएसएन कॉलेज हरदोई के प्रत्येक कक्ष में चल टीईटी परीक्षा का सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कुल परीक्षार्थियों के पहचान पत्र एवं अन्य आईडी देखी तथा कक्ष निरीक्षकों को निर्र्देश दिये कि परीक्षा के समय तक कक्ष का भ्रमण करते रहे। उन्होने उपस्थित प्रबन्धक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति को कॉलेज में प्रवेश न करने दें और तथा कोरोना प्रोटोकाल के तहत समस्त स्टाफ एवं परीक्षार्थियों को मास्क लगवायें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस फोर्स को निर्देश दिये कि परीक्षा के समय तक कॉलेज के आस-पास किसी व्यक्ति को ठहरने ने दें और आस-पास की दुकानें सख्ती से बन्द करायें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार भी उपस्थित रहें।