हरदोई की आठों सीटों पर भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी : प्रकाश पाल

हरदोई (रितेश मिश्रा) भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने आठों विधान सभाओं में प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए एलईडी युक्त प्रचार वाहनों में भाजपा सरकार पांच साल के कामों को गिनाया जायेगा। प्रचार वाहनों को रवाना करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि जनपद की आठों सीटों पर भाजपा भारी मतों से चुनाव जीतेगी। गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, संजय सिंह जिला महामंत्री अनुराग मिश्र, सत्येंद्र राजपूत क्षेत्रीय महामंत्री अनु0 मोर्चा पीके वर्मा कार्यालय मंत्री अतुल सिंह जिला सह मीडिया प्रभारी परेश लोहिया सत्यम शुक्ल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। आईटी प्रमुख सौरव सिंह गौर सोशल मीडिया प्रमुख प्रद्युम्न मिश्रा भी मौजूद रहे।