उरई/जालौन।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर परिवहन कार्यालय परिसर में ‘‘दिव्यांगजनों हेतु ड्राइविंग लाईसेंस एवं अन्य प्रावधानों के सम्बन्ध में जागरुकता कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सोमलता यादव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा चालक लाइसेंस, वाहन पंजीयन, नेत्र दृष्टि सम्बन्धी समस्त शासनादेश के सम्बन्ध में दिव्यांगजनों को बताया गया, जिसमें श्री महेन्द्र सिंह कुशवाहा (अध्यक्ष), मूक बधिर फाउण्डेशन, जनपद-जालौन के कार्याधिकारी कार्यालय उपस्थित हुए तथा उनके द्वारा सुझाव दिया गया कि प्रत्येक परिवहन कार्यालय में दिव्यांगजनों की सहायता के लिये एक व्हील चेयर होना आवश्यक है। साथ में परिवहन निगम के अधिकारी श्री केसरी नन्दन द्वारा परिवहन निगम की बसों में प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर श्री संजीत सिंह, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) व कार्यालय के सभी लिपिक उपस्थित रहे।