उरई/जालौन।उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि कृषि भवन लखनऊ से प्राप्त जानकारी के अनुसार फसल अवशेष प्रबन्धन (इन-सीटू) एवं अन्य योजनान्तर्गत कृषकों द्वारा कृषि यंत्रों हेतु स्वयं आनलाईन जनरेट किये गये प्रतीक्षारत टोकन क्रमबद्ध कन्फर्म किये जा रहे हैं। जिसकी जानकारी सम्बन्धित लाभार्थियों/कृषकों के मोबाईल पर मैसेज के माध्यम के उपलब्ध करायी जा रही है। अतः ऐसे कृषक भाई जिन्होंने उ० प्र० कृषि विभाग की विभागीय बेवसाइट से कृषि यंत्रों के प्रतीक्षारत टोकन जनरेट किये थे, वह प्रतिदिन अपने मोबाईल पर मैसेज एवं विभागीय पोर्टल पर अवश्य देखें तथा समय पर टोकन निकालकर बैंक में टोकन धनराशि जमा करते हुये अतिशीघ्र सम्बन्धित कृषि यंत्र क्रय कर बिल अपलोड कराकर आवश्यक अभिलेखों सहित कार्यालय उप कृषि निदेशक, जालौन स्थान उरई में उपलब्ध करायें। जिससे कोई भी चयनित कृषक लाभ से वंचित न रह जाये।