उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जान से मारने की धमकी देकर बाइक सवार लुटेरों ने बुजुर्ग महिला से लूटे दस हजार

ग्राम भदारी की रहने वाली है महिला, घटना के तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस

कोतवाली पहुंची लूट की शिकार महिला को सौ रुपए पकड़ा कर घर लौटाया पुलिस ने
कस्बे के मलंगा नाले के पास की घटना, लुटेरों ने मलंगा नाले में फेंकने की दी थी धमकी
मामला पुलिस कप्तान के संज्ञान में आने के बाद चकरघिन्नी बनी कोतवाली पुलिस

कोंच (जालौन) कस्बे में चोरी चकारी और टप्पेबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को एक बार फिर दिनदहाड़े उरई कोंच रोड़ पर दो बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को बाइक पर बैठा कर रास्ते में मलंगा नाले के पास उतार कर उसे जान से मारने की धमकी देकर 10 हजार रुपए लूट लिए। गजब तो तब हो गया तब पीड़ित महिला कोतवाली पहुंची जहां किसी खाकी वर्दी धारी ने महिला को सौ का नोट पकड़ा कर सीधे घर जाने की सलाह दे डाली। मामला पुलिस कप्तान के संज्ञान में आने के बाद कोतवाली पुलिस चकरघिन्नी बनी नजर आई। तब तक घटना को तीन घंटे बीत चुके थे।

कोतवाली क्षेत्र की ग्राम भदारी की रहने वाली बुजुर्ग महिला किरन कुमारी पत्नी रामलाल अहिरवार शनिवार की दोपहर 12 बजे के आसपास अपने गांव से पैदल उरई कोंच रोड पर पहुंची। वहां दो बाइक सवार खड़े थे, उन्होंने महिला से गांव का नाम पूछा और महिला को बाइक पर बैठा लिया। महिला ने रास्ते में उतारने के लिए कहा लेकिन बदमाशों ने उसकी नहीं सुनी और कस्बे के पास मलंगा नाले के समीप महिला को उतार कर जान से मारने की धमकी देकर महिला से पैसे निकालने को कहा। महिला ने मना किया तो मलंगा नाले में फेंकने की धमकी देकर महिला से पैसों का पर्स छीन लिया जिसमें दस हजार रुपए नकद व बक्से की चाबियां पड़ी थीं। डरी घबराई हुई महिला पैदल चलकर मार्कंडेयश्वर तिराहे पर पहुंची। महिला ने सिपाही से कहा तो सिपाही ने चौकी के लिए भेज दिया। महिला पुलिस चौकी पहुंची, वहां से रिक्शे से कोतवाली पहुंची। महिला ने कोतवाली पुलिस को आपबीती सुनाई तो किसी खाकी वर्दीधारी ने एक सौ का नोट पकड़ा कर सीधे घर जाने की सलाह दे दी। महिला ने रो रो कर पूरी कहानी अपने पति को बताई। पूरी घटना की जानकारी पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा के संज्ञान में पहुंच गई। पुलिस कप्तान ने कोतवाली पुलिस को फटकार लगाते हुए मामले को गंभीरता से लेने के कड़े निर्देश दिए। तब तक घटना को तीन घंटे बीत चुके थे, इसके बाद कोतवाली पुलिस चकरघिन्नी बनी हुई घटना स्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। मौका-ए-वारदात पर सीओ उमेश पांडे और एसओजी, सर्विलांस टीम भी पहुंच गई थी। महिला के पति रामलाल ने पुलिस को तहरीर दी है। सीओ उमेश कुमार पांडे का कहना है कि महिला के साथ दो बाइक सवार बदमाशों ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस घटना की छानबीन और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। एफआईआर पंजीकृत कराई जा रही है, जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button