भूतेश्वर मंदिर में 9 अप्रैल को बोए जाएंगे राम जवारे, 17 को शोभायात्रा
हिंदूवादी संगठनों की बैठक में बनी रूपरेखा, 8 को गाजे-बाजे के साथ आएगी मिट्टी

कोंच (जालौन)। आगामी 9 अप्रैल को चंदकुआ स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में धूम धाम के साथ राम जवारे बोए जाएंगे। शुक्रवार देर शाम को मंदिर में हिंदूवादियों की हुई बैठक में पूरी रूपरेखा तैयार की गई। जवारों के लिए 8 अप्रैल की शाम गाजे-बाजे के साथ मिट्टी लाई जाएगी जबकि 17 अप्रैल की शाम रामनवमी की विशाल शोभायात्रा के साथ राम जवारों की यात्रा निकाली जाएगी और भारत माता मंदिर पर इनका विसर्जन होगा।
कमोवेश आधा सैकड़ा हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों की महत्वपूर्ण बैठक चंदकुआ स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें अगले माह अप्रैल की 17 तारीख को राम जवारे की शोभायात्रा धूम-धाम के साथ निकाले जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि 9 अप्रैल को मंदिर में ही राम जवारे बोए जाएंगे और नवरात्र में कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि 8 अप्रैल को सायं वेला में गाजे-बाजे के साथ राम जवारे के लिए मिट्टी लाई जाएगी। यह भी तय किया गया कि रामनवमी से पूर्व कम से कम एक हजार हिंदू घरों के ऊपर भगवा लहरा कर उन सनातनी घरों को भगवामय किया जाएगा। इस दौरान विहिप जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य, नगर अध्यक्ष ठाकुर शिशिर प्रताप सिंह, मंत्री संतोष तिवारी, सुशील दूरवार मिरकू महाराज, सागर बोहरे शास्त्री, आशुतोष रावत, रजनीश याज्ञिक, रामराजा, अमित राठौर मोदी, आकाश बुधौलिया, निखिल सोनी, महेंद्र अग्रवाल, दीपक तिवारी, राजा टेंनगुरिया, सचिन यादव, हिमांशु, महेंद्र चंदेरिया, महेंद्र झा, मनीष नगरिया, सौरभ पुरवार, अनुज सिंह, लक्ष्य, गोपालजी गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।