उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

प्रशिक्षण से महिलाओं को रोजगार मिलेगा जिससे वह आत्मनिर्भर बनेंगी : अमित पांडेय

तीन दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
कालपी/जालौनउ प्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित कौशल विकास मिशन के अंतर्गत मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र कालपी में आयोजित पचास महिलाओं के तीन दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ भाजपा नगर अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित पांडेय ने प्राचार्य शिशुपाल गोयल की मौजूदगी में फीता काटकर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षार्थी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उसी के तहत उप्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत ग्रामोद्योग मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र में आज बुधवार से सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा तथा वह आत्मनिर्भर होंगी। प्राचार्य शिशुपाल गोयल ने कहा कि हम अपने केंद्र पर कालीन का प्रशिक्षण महिलाओं को कराएंगे जिससे यहीं सूत बनेगा जिससे कपड़ा बनेगा तथा सिलाई का कार्य होगा जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वह आत्मनिर्भर होंगी। इसके उपरांत उरई से आए एमएसआई के मैनेजर कपिल ने महिलाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण की अनेक जानकारियां दी। मुख्य अतिथि व प्राचार्य व भाजपा सभासदों ने प्रशिक्षार्थी महिलाओं रमा, आरती देवी, सुनीता, लक्ष्मी देवी, शिवांगी, सत्यवती, संतोषी, रजनी गुप्ता, कंचन, निशा सहित पचास महिलाओं को ड्रेस व स्टेशनरी वितरित की। इसके पूर्व उपस्थित अतिथियों ने गांधी प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर विवेक गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में पधारे भाजपा सभासद अवधेश तिवारी, सुरजीत सिंह चौहान, मयंक श्रीवास व उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह का स्वागत प्राचार्य द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button