– पुलिस ने टेलीकाम कंपनियों के आफिसों में भी की जांच पड़ताल कालपी/जालौन।कालपी नगर में ई कामर्स कंपनी से धोखाधड़ी करके ऑनलाइन शापिंग के माध्यम से औने-पौने दामों में खरीदे गए इलेक्ट्रानिक सामान की जांच में कानपुर में पकड़े गए मुख्य आरोपी की शिनाख्त पर हुई कार्रवाई के दौरान मंगलवार को देर शाम तक कानपुर पुलिस की कार्रवाई चलती रही तथा बीस से पच्चीस लाख रुपए के सामान की बरामदगी का अनुमान है। इसके अलावा आधा दर्जन लोगों को कानपुर पुलिस अपने साथ ले गई तथा नगर में कई प्रतिष्ठान बंद रहे। बहुराष्ट्रीय कंपनी एमेजान द्वारा कानपुर में दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद पकडे़ गए मुख्य आरोपी की शिनाख्त के बाद कानपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा मंगलवार को की गई कार्रवाई से पूरा नगर हिल गया। अरविंद इलेक्ट्रानिक व हरीशंकर गुप्ता व मंजीत गुप्ता के घर पर माल पकड़ा गया जबकि पुरवार ट्रेडर्स व राजा इलेक्ट्रानिक के यहां की गई छापेमारी के दौरान पुलिस को कोई भी चोरी का माल बरामद नहीं हो सका। हालांकि इन दुकानदारों के यहां से कई कर्मचारी पकडे़ गए थे जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। हालांकि देर शाम जियो आफिस व वोडाफोन व एयरटेल आफिस में भी छानबीन की गई। बताया जा रहा है कि तकरीबन पंद्रह सौ सिमें इन आफिस से एक्टीवेट की गई। नगर में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक कानपुर में दर्ज मुकदमे के मामले में आई कानपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।