उरई/जालौन। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग जनपद जालौन द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र रूरा मल्लू जालौन में आयोजित जिला औधानिक मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डाॅ0 राजीव कुमार सिंह अध्यक्ष केवीके की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उद्यान अधिकारी जालौन स्थान उरई के द्वारा जिला औधानिक मिशन योजनान्तर्गत नवीन उद्यान रोपण, पुष्प क्षेत्र विचार कार्यक्रम, सब्जी उत्पादन, मसाला उत्पादन कार्यक्रम, पोस्ट हार्वेस्ट कार्यक्रम एवं संरक्षित खेती के बारे में कृषकों विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, इसके उपरान्त डाॅ0 राजीव कुमार द्वारा कृषकों को ऊसर भूमि सुधार के विषय में विस्तार से चर्चा की। डाॅ0 अमित कनौजिया ने जनपद की जलवायु के अनुरूप कृषकों का अमरूद की विभिन्न प्रजाति के उद्यान रोपण की तकनीकी जानकारी प्रदान की। डाॅ0 विस्टर जोशी वैज्ञनिक कृषि प्रसार के द्वारा कृषकों को एफपीओ गठित करने एवं आय को बढ़ाने के विषय में विस्तृत से चर्चा की गयी। कृषक रिशेन्द्र कुमार ग्राम बागी द्वारा अमरूद के उद्यानों के प्रबन्धन के विषय में चर्चा की जिसमें वैज्ञानिक केवीके के द्वारा उक्त कृषक की समस्या का निराकरण कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार, योजना प्रभारी श्रीमती रीता सिंह सहित अन्य प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।