उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

मशहूर गीतकार सैय्यद अतहर हसन ने जिलाधिकारी को अपनी पुस्तक “दो सफर” भेंट की

उरई/जालौनदो सफर उनकी उन नज्मों का संग्रह है, जोकि कोविड-19 महामारी के दौरान आम जिन्दगी का महसूस करते हुये लिखी गयी हैं। आज सैय्यद अतहर हसन उर्फ पंछी जालौनवी द्वारा जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर को उक्त संग्रह की प्रति सादर सप्रेम भेट की।
सैय्यद अतहर हसन उर्फ पंछी जालौनवी जो कि आज के दौर के फिल्मी गीतकार हैं, इनके द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में संजीदा गीत लिखकर अपनी अलग पहचान बनायी हैं, जिनमें दस बहाने करके ले गयी दिल, वक्त की धूप से ये वदन जल जाये तो क्या, भरे मौरे नैना, रैम्प वैम्प था दिल का खाली इत्यादि प्रमुख हैं। जगजीत सिंह भी उनकी गजल गा चुके हैं। इन्होने माता के भजन भी लिखे हैं, जोकि काफी प्रसिद्व हुये हैं। पंछी जालौनवी ने रियल्टी शो सारेगामापा, लिटिल चैम्पस के ज्यूरी मेम्बर की भूमिका भी निभा चुके हैं। इन्होने कई टीवी शोज के लिये गीत तथा स्क्रिप्ट लिखने का कार्य भी किया हैं, जिसमें बाबूल का आंगन छूटे न, आधे अधूरे हम सफर, मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव, उड़ान इत्यादि मुख्य रूप से शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button