बच्चों ने किया धमाल ! स्कूल बंद होने से पहले बच्चों ने जमकर खेली होली, एक दूसरे को किया लाल पीला

कोंच/जालौन। रंगों और उमंगों से भरे प्रमुख सनातनी पर्व होली को लेकर सोमवार से स्कूलों में छुट्टी हो गई, लेकिन बंद होते स्कूलों में बच्चों ने एक दूसरे पर रंग और गुलाल खेल कर खूब मस्ती की। बाजारों में भी बच्चे अपने बड़ों के साथ रंग और पिचकारियां खरीदने में उन्हें अपनी पसंद और नापसंद बताते हुए देखे गए।
नगर में कमोवेश सभी स्कूलों में होली पर्व को लेकर सोमवार से बच्चों की छुट्टियां कर दीं गईं लेकिन घर जाते जाते बच्चों को स्कूल प्रशासन ने जैसे ही पर्व मनाने की छूट दी वे एक दूसरे पर रंगों और गुलाल की बौछार करने लगे। घंटों होली खेलने के बाद वे रंगों में सराबोर होकर मस्ती करते हुए अपने घरों को पहुंचे। इधर, बाजारों में भी बच्चे रंग, गुलाल और पिचकारियों की खरीद करते दिखे ताकि होली के दिन वह अपने संगी साथियों के साथ जम कर धमाल कर सकें। एसटीके स्कूल, सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल, माई होम, मदर्स प्राइड, ऐबेनेजर, विजडम स्कूल, पं. रामस्वरूप रावत, विवेकानंद वर्सेटाइल, एनएस अकेडमी सहित लगभग सभी स्कूलों में बच्चों ने जमकर होली खेली।
द्वारिकाधीश मंदिर में होली मिलन समारोह कल –
चंदकुआं पावर हाउस के पास स्थित सुप्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन 8 मार्च बुधवार को अपरान्ह 3 बजे से मंदिर परिसर में किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने समारोह में सभी लोगों से सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
सर्राफा बाजार में आज होगा महामूर्ख सम्मेलन –
होली पर्व पर परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन 7 मार्च मंगलवार को अपरान्ह 1 बजे से सर्राफा बाजार में किया जाएगा। इस साल आयोजन की कमान दर्पण जन कल्याण सेवा समिति व वागीश्वरी साहित्य परिषद ने संयुक्त रूप से संभाली है। इस वर्ष कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष अखिल वैद को मूर्खाधिराज के पद पर प्रतिष्ठित किया गया है। मूर्खाधिराज की बारात नगर भर में भ्रमण करने के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। सम्मेलन के मंच से कलाकारों व साहित्यकारों द्वारा मूर्खाधिराज की करतूतों को हास परिहास के जरिए उजागर किया जाएगा। आयोजक संस्थाएं सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं।