उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

एलयूसीसी के तत्वावधान में नगर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

जालौनएक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान से बढ़कर कोई कोई दान नहीं है क्योंकि आप ऐसा करके आप किसी का जीवन बचा रहे हैं। यह बात पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता ने द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट को आपरेटिव सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में कही। इस दौरान 17 महादानियों अनूप कुमार स्वर्णकार, उमेशचंद्र मिश्रा, नाजिम मंसूरी, अंकित कुमार बाथम, अजय स्वर्णकार, अब्दुल कयूम, राहुल भदौरिया, दीपेंद्र, सोभित अवस्थी, दीक्षा गुप्ता, जितेंद्र सिंह निरंजन, ज्योति निरंजन, इकबाल अहमद, राघवेंद्र सिंह सेंगर, अतुल हर्षे, संजीव खरे, रज्जन सेंगर ने अपने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया। जिन्हें संस्था से जुड़े लोगों ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट को आपरेटिव सोसाइटी के तत्वावधान में नवीन सब्जी व फल मंडी के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता व सीएचसी प्रभारी डाॅ. मुकेश राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि सतीश सिंह सेंगर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। डाॅ. मुकेश राजपूत ने बताया कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है। साथ ही रक्तदान से कोलेस्ट्रोल भी घटता है। जिससे हृदयाघात का खतरा कम होता है। पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कहा कि एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान से बढ़कर कोई कोई दान नहीं है क्योंकि आप ऐसा करके आप किसी का जीवन बचा रहे हैं। इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी। इस दौरान 17 महादानियों ने रक्तदान किया। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अरविंद श्रीवास्तव, काउंसलर डॉ. गीता भारती, लैब टैक्नीशियन डॉ. सुशीलचंद्र द्विवेदी, कृष्ण कन्हैया, राकेश साहू, डाटा ऑपरेटर निधि दोंदेरिया, अल्ताफ, नीतेशा तिवारी, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button