लोक निर्माण विभाग आपका ध्यान किधर है टूटी फूटी पुलिया इधर है….!

बेनीगंज (रितेश मिश्रा) लोक निर्माण विभाग को अपनी जिम्मेदारियां ध्यान में लाने के लिए कोथावां से बेनीगंज सड़क मार्ग के बीच अटिया मझिगवां मरेउरा गांव के समीप प्रताप नगर चौराहा से संडीला सड़क मार्ग पर टूटी पुलिया की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए याद दिलाए जाने का प्रयास खबर के माध्यम से किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त पुलिया पर बनी रैलिंग अधिक यातायात के कारण माह में कई बार टूट जाती है जिसके चलते छोटे बड़े वाहन चालकों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है बता दें कि उक्त सड़क मार्ग पर बड़े वाहन चालकों की अनदेखी के चलते पुलिया पर बनी रैलिंग कभी बाएं तो कभी दाहिनी ओर रैलिंग का हिस्सा टूटने का सिलसिला जारी रहता है। कई बार तो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए लोक निर्माण विभाग तत्काल टूटी रेलिंग का निर्माण करा देता है तो कभी महीनों यथास्थिति बरकरार रहने को मजबूर हो जाती है जिसके चलते खासकर रात्रि के समय में बड़ी दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है। जिस के संबंध में खबर के माध्यम से लोक निर्माण विभाग को लिखें खास टाइटल का उपयोग स्थानीय पत्रकार द्वारा किया जा रहा है। हरदोई के लोक निर्माण विभाग आपका ध्यान किधर है टूटी फूटी पुलिया इधर है।