7 ग्राम पंचायत के 10 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई शुरु

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) ग्राम पंचायत के उपचुनाव में ब्लॉक के आधा दर्जन गांव में रिक्त पड़े 10 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई तथा 10 पदों के लिए 10 नामांकन पत्र जमा किए गए। लगभग सभी पदों पर निर्विरोध ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित होने की उम्मीद।
निर्वाचन अधिकारी मनीराम शाक्यवार सहायक निर्वाचन अधिकारी आमिर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाक क्षेत्र के 7 ग्राम पंचायत छिरिया सलेमपुर, हरदोई राजा, हथना बुजुर्ग, काशीपुरा, सहाब, शेखपुरा बुजुर्ग, उरगांव में रिक्त पड़े ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया में नामांकन पत्रों की बिक्री तथा उनके नामांकन पत्र जमा किए गए। जिसमें छिरिया मे एक सदस्य, हरदोई राजा में दो, हथना बुजुर्ग में एक, काशीपुरा में दो, सहाब में दो तथा शेखपुरा और उरगांव में 1-1 ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त थे। सभी 7 ग्राम पंचायतों में 10 नामांकन पत्र जमा किए गए। सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने की उम्मीद है। अगर कहीं किसी भी नामांकन प्रक्रिया में जांच के बाद कोई त्रुटि पाई जाती है। तो उस ग्राम पंचायत में पुनः नामांकन प्रक्रिया शासन के निर्देशानुसार घोषित तारीख पर की जायेगी। सभी सातों गांव में में 10 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। जिनकी जांच प्रक्रिया की जा रही है।