उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबरराजनीति

समाजवादियों ने जनपद में किसानों के समर्थन में निकाली विशाल टैक्टर रैली

जिले की पांचो तहसीलो में सैकड़ो टैक्टरो पर लहराते दिखे राष्ट्रीय ध्वज के साथ सपा के झंडे
राष्ट्रीय गीत की ध्वनि के वीच लगे जय जवान जय किसान के नारे
उरई/जालौनसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर तथा प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर किसानों के समर्थन में तहसील स्तर पर विशाल टैक्टर रैली निकाली गयी। किसानों के समर्थन में टैक्टर रैली उरई तहसील में सपा कार्यालय से जिला उपाध्यक्ष मान सिंह वर्मा द्वारा झंडी दिखाकर प्रारंभ की गई।
इस ऐतिहासिक रैली मे लगभग दो सैकड़ा टैक्टर और सैकड़ो की संख्या मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे। जिसमे प्रमुख रुप से जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, वीरेंद यादव, कोषाध्यक्ष चंद्र पाल सिंह रूरा, जमालुददीन, वरिष्ठ सपा नेता सुरेंद मौखरी, विधानसभा अध्यक्ष भानू राजपूत, नगर अध्यक्ष उरई वेद प्रकाश यादव, महासचिव सबीउददीन, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हाजी जमील, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष जीवन प्रताप बाल्मीकी, ब्लाक प्रभारी डकोर दिनेश यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह यादव, नगर अध्यक्ष लोहिया बाहिनी के जिला अध्यक्ष फरहत उल्ला, अधिवक्ता प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह गुर्जर, मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष अजय गौतम योगा, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हरीशंकर वर्मा, महेंद कठैरिया, चिम्पू निरंजन, अनुरुद द्विवेदी, सोनेश्वर यादव, प्रताप यादव, जीतू खटीक, लक्षमी श्रीवास, कय्यूम करीमी, छुन्ना यादव, आशुतोष गोस्वामी, मीरा राठौर, दिनेश कुसमी, जीनू कोरी सुजीत तिवारी, शिवम ओझा, शैलैंद विश्वकर्मा, सहित सैकड़ो समाजवादी कार्यकर्ता शामिल रहे। एक सैकड़ा टैक्टरो की रैली सपा कार्यालय से अंबेडकर चौराहा, तहसील गेट, भगत सिंह चौराहा होते हुए बापिस अंवेडकर चौराहा, जिला परिषद्, बघौरा होती हुई सपा कार्यालय तक राष्ट्रीय गीत और किसान समर्थक नारे लगाते हुए पहुंचे और वही समापन हुआ।
वही, कोंच तहसील में कस्वा कोंच के एस आर पी इंटर कालेज से सपा नेता सरनाम सिंह यादव झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। टैक्टर रैली लगभग दो सैकड़ा टैक्टरो और सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ एस आर पी कालेज से मैन बाजार, चंद कुआ, कैलिया रोड से पंचानन चौराहा होते हुए मंडी गेट होते हुए समापन स्थल पहुंचा। इस रैली मे प्रमुख रूप से विधान सभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर, दीपराज गुर्जर,नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर, कोंच और नदीगांव ब्लाक अध्यक्ष, पवन गुर्जर जरा, महन्त कूदईया, राजू चमरसेना, मौनू झा, सहित सैकड़ो समाजवादी कार्यकर्ता शामिल रहे।
वहीं, कालपी तहसील में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नवाव सिंह यादव झंडी दिखाकर जोल्हूपुर मोड़ से रैली का शुभारंभ किया। रैली लगभग दो सैकड़ा टैक्टरो के काफिले के साथ रैली जोल्हूपुर से कालपी शहर में मैन रोड, दुर्गा मंदिर, तहसील गेट, बाजार, खोया मंडी, आलम पुर होते हुए जोल्हूपुर में समापन हुई। इस रैली मे प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्रीराम पाल,महासचिव जैनुलाब्दीन, रामरूप अध्यापक, गुडडू महेवा, अजीत यादव, श्याम सभासद, विधान सभा अध्यक्ष विजय कुशबाहा निस्वा अजहर बेग, ब्लाक अध्यक्ष राम सिंह यादव , रामसुमरन यादव, शाकिर अली, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्याम यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद यादव, कल्लू काशी खेड़ा,हरिमोहन यादव कालपी अध्यक्ष अजमत खान सहित सैकड़ो समाजवादी कार्यकर्ता शामिल रहे।
वही, जालौन मे अभिनंदन गैस्ट हाऊस से कैलाश यादव द्वारा झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया जिसमें लगभग एक सैकड़ा टैक्टर और चार सैकड़ा के लगभग कार्यकर्ता शामिल रहे। टैक्टर रैली देवनगर चौराहा अभिनंदन गेस्ट हाऊस से शुरू होकर तकिया चौराहा, झंडा चौराहा, सब्जी मंडी, तहसील गेट, कांजी हाऊस होते हुए समापन स्थल पहुंचा। इस रैली में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष भूरे सिंह यादव, कृपाल सिंह, इकवाल मंसूरी नगर अध्यक्ष, सोनू मंसूरी, जाकिर सिददीकी, इमरान मंसूरी, अजीत पामरे, हरीबाबू कटैरिया, सरनाम सिंह दददा, संतराम कुशबाहा सहित लगभग चार सैकड़ा कार्यकर्ता शामिल रहे।
वहीं, माधौगढ़ मे गल्ला मंडी से अमर सिंह राजावत द्वारा झंडी दिखाकर लगभग दो सैकड़ा टैक्टर और सैकड़ो समाजवादी कार्यकर्ता के साथ पूरे बाजार और मैन रोड होते हुए समापन स्थल पर पहुंचे। इस विशाल रैली मे प्रमुख रुप से पूर्व विधायक शिवराम कुशबाहा, राजकुमार प्रजापति, विक्रम सिंह यादव, जितेंद यादव जंगबहादुर, नाथूराम कुशबाहा, राघवेंद भदौरिया, पप्पू मिस्त्री, प्रवल प्रताप, अनुपम गुर्जर, मनौज चौधरी, दीपू सुरावली, समरजीत चितौरा, हिमांशु ठाकुर, तेजपाल, अरविंद दौहरे ब्लाक अध्यक्ष, माता प्रसाद, दीपू सेंगर, आशुतोष सहित सैकड़ो समाजवादी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button