उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

ई-पास मशीन से बिजली बिल जमा करने को लेकर प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

उरई/जालौनई-पास मशीनों के माध्यम से उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा करने के सम्बन्ध में राधिका वाटिका गार्डन नगर-उरई में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा किया गया, जिसमें जनपद-जालौन के सभी उचित दर विक्रेता उपस्थित हुए और ओएसिस एवं इण्ट्रीगा कम्पनी के जनपद स्तरीय इंजीनियरों द्वारा विधिवत प्रशिक्षण सभी विक्रेताओं को दिया गया।
श्री राघवेन्द्र सिंह एवं श्री प्रशान्त कुमार सिंह जनपद इंजीनियर ओएसिस कम्पनी द्वारा उचित दर विक्रेताओं को ई-पास मशीन चलाकर उसमें वायलेट बनाने तथा उपभोक्ताओं के विद्युत बिल ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार जमा किया जायेगा, बताया गया तथा मौके पर उचित दर विक्रेताओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर एवं बिल जमा करने में आने वाले समस्याओं का समाधान किया गया।
नगरीय क्षेत्रों में स्थापित इण्ट्रीगा कम्पनी की ई-पास मशीनों के जनपद इंजीनियर श्री मोहसिन खां द्वारा उचित दर विक्रेताओं को नगरीय क्षेत्र के विद्युत बिल भुगतान के सम्बन्ध में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि विक्रेताओं की आर्थिक व्यवहार्यता बढाने को विद्युत बिलों का भुगतान किये जाने की सुविधा शासन द्वारा ई-पास मशीन के माध्यम से किये जाने के सुविधा प्रदान की गयी है, इससे जहां सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल अपने ग्राम या नगर या पास में स्थित उचित दर विक्रेताओं के यहां जमा किया जायेगा और प्रदेश के राजस्व में बढ़ोत्तरी होंगी वहीं उचित दर विक्रेताओं को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा विक्रेताओं को बताया गया कि रूपया दस हजार तक के प्रत्येक सफल ट्रांजेक्शन हेतु रूपया सत्तरह का कमीशन ग्रामीण क्षेत्रों में तथा रूपये तीन हजार तक के प्रत्येक सफल ट्रांजेक्शन हेतु रूपया 10.20 नगरीय क्षेत्रों में उचित दर विक्रेताओं को कमीशन प्राप्त होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रूपया दस हजार से अधिक ट्रांजेक्शन वैल्यू में विक्रेता को 0.25 प्रतिशत तथा नगरीय क्षेत्रों में तीन हजार से अधिक ट्रांजेक्शन वैल्यू पर 0.40 प्रतिशत कमीशन उचित दर विक्रेता प्राप्त होगा। इसमें रूपया पांच का कमीशन सिस्टम इण्ट्रीग्रेटर संस्था का भी सम्मिलित है।
विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर एक साईन बोर्ड इस आशय का प्रदर्शित करने हेतु भी कि उनकी दुकान में उपभोक्ताओं के विद्युत बिल भी जमा किये जायेंगे, निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा भी समस्त उचित दर विक्रेताओं को अवगत कराया गया कि वह ई-पास मशीन के माध्यम से विद्युत बिलों का अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक भुगतान करे। सम्बन्धित ग्राम या नगर क्षेत्र के विद्युत कनेक्शनधारकों की सूची शीघ्र ही उन्हें उपलब्ध करा दी जायेगी, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को प्रेरित करने में उन्हें सहायता मिलेगी। साथ ही उन्हें इस कार्य में विद्युत विभाग से आने वाली कोई भी यदि समस्या हो तो सम्बन्धित क्षेत्र में एसडीओ से मिलकर समस्या का समाधान करायें। उन्होंने इस कार्य में सभी उचित दर विक्रेताओं को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री विकास तिवारी द्वारा भी मौके पर समस्त उचित दर विक्रेताओं की समस्याओं को सुना गया और उनके निस्तारण का पूर्ण आश्वासन दिया गया। किसी भी समस्या के समाधान न होने की स्थिति में उन्होंने अपना मोबाईल नम्बर सभी उचित दर विक्रेतओं को नोट कराया और इस पर सम्पर्क करने हेतु कहा गया। प्रशिक्षण में उपस्थित जनपद फेयर्स प्राइस ऐसोसियेशन के अध्यक्ष श्री जयदेव यादव द्वारा भी उचित दर विक्रेताओं के खाद्यान्न उठान में आने वाली विभिन्न समस्याओं, उनके भाड़े के भुगतान, विक्रेताओें को ई-पास मशीन के रोल उपलब्ध न कराये जाने, ब्लाक इंजीनियरों द्वारा उचित दर विक्रेता के ई-पास मशीन में आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान न किये जाने, समय से चार्जर उपलब्ध न कराने एवं ई-पास मशीन में आई टेक्निीकल समस्याओं को शीघ्रता से समाधान न किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा जिला पूर्ति अधिकारी को विक्रेताओं की समस्याओं से सम्बन्धित एक विस्तृत ज्ञापन भी दिया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा विक्रेताओं को यह भी निर्देशित किया गया कि ई-पास मशीन एवं स्टाक रजिस्टर का समय-समय पर मिलान करते रहे, जिससे उनके स्टाक में जांच के समय कोई अन्तर न आये और नियमानुसार निर्धारित अवधि में अपनी दुकानें खोलकर कार्डधारकों में निर्धारित मूल्य एवं मात्रा में आवश्यक वस्तुओं का वितरण करें व सभी दुकानों पर इलेक्ट्रानिक कांटा रखे एवं मानक के अनुसार समस्त बोर्ड, सूचना, सूची आदि प्रदर्शित करें तथा निर्धारित रोस्टर से खाद्यान्न का उठान करें व रोस्टर के अनुसार समय से खाद्यान्न उठान हेतु धनराशि जमा करें।
जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी तथा विद्युत विभाग के अभियन्ताओं ने उचित दर विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का व्यवहारिक हल निकाला जायेगा और समस्याओं को दूर किया जायेगा। प्रशिक्षण में जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विकास तिवारी, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, दोनों अधिशाषी अभियन्ता जनपद के सिस्टम इण्ट्रीग्रेटस के सभी इंजीनियर्स, खाद्य तथा रसद विभाग, जनपद जालौन के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button