उरई/जालौन।राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आज किशोरी शिक्षा समाधान के अंतर्गत वैकल्पिक शिक्षा केन्द्र में इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी के द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लेखिका अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने बालिकाओं से संवाद किया। क्लब प्रेसिडेंट अरुणा सक्सेना जी ने उन्हें बुके और इनरव्हील बैज प्रदान किया। चार्टर प्रेसिडेंट नीलम श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जी को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। स्वयंसेवी संस्था प्रमुख मुन्नी द्विवेदी को भी कोविद कॉर्डिनेटर सुधा पाल ने बैज लगा कर एवं उषा निरंजन जी ने विशिष्ट अतिथि भगवत पटेल को बुके देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि को एडिटर वंदना श्रीवास्तव ने इनरव्हील मास्क प्रदान किया। क्लब की ओर से मंगरौल की बालिकाओं को स्वल्पाहार प्रदान किया गया। स्वल्पाहार कपड़े के पैकेट में इनरव्हील ब्रांडिंग के तहत वितरित किया गया जो कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए आवश्यक है। अंत में प्रेसिडेंट अरुणा सक्सेना ने मुख्य अतिथि सुष्मिता मुखर्जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।