उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

डीवीसी में एनएसएस द्वारा “मिशन शक्ति” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उरई/जालौन। शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों द्वारा दयानंद वैदिक कॉलेज के सेमिनार हाल में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजन भाटिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों कार्यक्रम अधिकारियों, डॉ माधुरी रावत, डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ. नीता गुप्ता एवं डॉ.सुरेंद्र मोहन यादव द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। भारी संख्या में उपस्थित महाविद्यालय के चारों इकाइयों के छात्र एवं छात्रा स्वयंसेवकों को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजन भाटिया ने अपने संबोधन में बताया कि समाज में महिला एवं पुरुष या छात्र एवं छात्रा में एक दूसरे के प्रति सम्मान एवं आदर का भाव सुदृढ़ता से होना चाहिए। इसके लिए छात्र एवं छात्रा स्वयंसेवकों से मिशन शक्ति के अंतर्गत उम्मीद जताते हुए कहा कि आप सभी समाज में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र यादव ने छात्राओं को महिलाओं से संबंधित कानून शिक्षा, मानवाधिकार शिक्षा एवं महिला सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर इत्यादि के प्रति जागरूक रहकर स्वावलंबी बनने की बात कही। डॉ माधुरी रावत ने वर्तमान समय में छात्राओं को शारीरिक रूप से सबल रहने तथा जुडो एवं कराटे की शिक्षा को आवश्यक बताया। डॉ. नीता गुप्ता ने छात्र एवं छात्राओं कोआत्मरक्षा हेतु अपने कर्तव्य के प्रति अनुशासित रहने की बात कही। डॉ.सुरेंद्र मोहन ने छात्राओं से समाज में बढ़ते भ्रष्टाचार एवं छेड़छाड़ इत्यादि के प्रति सजग एवं जागरूक होने तथा अन्य महिलाओ को भी जागरूक करने की बात कही। कार्यक्रम के इस अवसर पर डॉ माधुरी रावत द्वारा समस्त छात्र एवं छात्रा स्वयंसेवकों को मिशन शक्ति की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के इस अवसर पर प्राध्यापकगण कर्मचारीगण एवं चारों इकाइयों के छात्र एवं छात्रा स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button