– आरोग्य स्वास्थ्य मेला में नि:शुल्क दवा का किया गया वितरण जगम्मनपुर/जालौन। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगम्मनपुर पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया जहां दर्जनों ग्रामीणों ने अपना नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
विकासखंड रामपुरा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगम्मनपुर पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी ने किया इस अवसर पर डॉ रंजीत परिहार, डॉक्टर सतेन्द्र आर्य, देवेंद्र प्रताप सिंह एल ए, मुकेश सिंह सेंगर फार्मासिस्ट, जगत पाल सिंह सीएचओ, जानकी कुशवाहा एएनएम, उमा पाल एएनएम, सुरेश बाल्मीक व सभी आशा बहुओं के अतिरिक्त युवा नेता आशीष सोनी, भाजपा नेता अनुरुद्ध सिंह सेंगर, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे। आरोग्य स्वास्थ्य मेला में कोविड-19 की भी जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी तदोपरांत लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं रोगानुसार उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जाने को कारगर बताते हुए सरकार का सराहनीय कदम बताया है।