कोंच/जालौन।तहसील क्षेत्र के ग्राम गेंदोली में पाल बस्ती के लोगों ने मंगलवार को अधिकारियों से शिकायत की कि विद्युत ट्रांसफार्मर उनकी बस्ती से दूर लगा होने के कारण विद्युत आपूर्ति अक्सर बाधित रहती है जबकि जहां ट्रांसफार्मर रखा है वहां एक भी संयोजन नहीं है। गांव के राजवीर पाल, मानसिंह पाल, अतुल, प्रभुदयाल, जितेन्द्र, शिवपाल, मंगल, बलवीर, रोहित, प्रकाश, लाखन, अर्जुन आदि नेे संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जिस ट्रांसफार्मर से उन्हें बिजली मिलती है वह काफी दूर स्थापित होनेे के कारण ज्यादातर बिजली आपूर्ति बाधित ही रहती है। कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया गया लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर उनकी बस्ती में लगवाने की मांग की है। एसडीएम ने बिजली विभाग को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया है।