– स्कूली छात्राओं से पूछा, कोई परेशान तो नहीं करता है उन्हें कोंच/जालौन।कैलिया थाने की एंटी रोमियो टीम ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के कई इलाकों में अपनी सक्रियता बढा कर आवारागर्दी करने बालों को लंबा किया। टीम की महिला सिपाही ने स्कूली छात्राओं से बातचीत कर जहां उन्हें उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया वहीं उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की कि उन्हें कोई स्कूल आते जाते परेशान तो नहीं करता है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह और सीओ राहुल पांडे के निर्देशन में थाना कैलिया में एंटी रोमियो टीम पूरी तरह से सक्रिय है और इलाके में गश्त कर रही है जिससे मजनू छाप शोहदों की छिछोरपन की गतिविधियों में खासी कमी आई है। मंगलवार को मजनू छाप शोहदों के होश ठिकाने लगाने के लिए सक्रिय टीम सुबह से ही भ्रमण पर निकली और स्कूल कॉलेजों तथा कोचिंग सेंटर्स के अलावा ऐसे स्थानों जहां महिलाओं, छात्राओं और युवतियों की आमदरफ्त ज्यादा रहती है, के आसपास लोगों की गतिविधियों को वॉच किया। टीम ने इलाके में गश्त कर फालतू की टहलबाजी कर रहे युवकों को रोक कर उनसे पूछताछ की। टीम द्वारा कस्बा कैलिया, पीपरी तिराहा, देवगांव स्कूल को चेक किया गया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम के प्रभारी दरोगा राजेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबिल शिवांगी व कांस्टेबल ऋषि सिंह मौजूद रहे।