दरोगा जी चोरी हो गई ! गृहस्वामी ने गोहन थाना में दिया प्रार्थना पत्र

ईटों। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 1 दिन पूर्व गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम नावर में दो गुटों में आपसी विवाद हो गया था। जिसके कारण एक पक्ष पिछले दो महीने से बाहर रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 25 अप्रैल के बाद से ही थाना गोहन और ईंटों चौकी पुलिस के जवान घर के बाहर मुस्तैद रहते थे। जब 14 जुलाई को घर के लोग वापस आये और अपने घर के अंदर घुसे तो कमरा, छ्त के दरवाजे का ताला टूटा पाया। कमरे के अंदर घुसने पर लॉकर खुला मिला जिसे देखकर घर वालों के होश उड़ गए। उन्होंने बाहर बैठे पुलिस के जवानो को बुलाकर तुरंत इसको दिखाया और चोरी होने की सूचना दी। थानाध्यक्ष गोहन को दिए गए प्रार्थना पत्र में प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि वह पिछले दो महीने से आपसी विवाद के कारण घर पर नहीं थे, आज जब वह लौटे तो लॉकर व अन्य दरवाजे के ताले टूटे मिले। लॉकर में से सोने चांदी के लाखों रुपये के जेवरात एवं 82000 जो नकदी रखी थी वह गायब मिली। परिवार के सदस्यों ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय व खुलासा की मांग की है।