कोंच/जालौन। ग्राम बरहल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन सत्र का फीता काट कर उद्घाटन कैलिया गांव के समाजसेवी राहुल तिवारी एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर उन्होंनेे खेलों का महत्व समझाते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया, कहा कि इससे न केवल शरीर स्वस्थ रहता हैै बल्कि खेलों से परस्पर मैत्री भाव का भी उदय होता है और खेल भाईचारा बढ़ाने के सबसे अच्छे साधन हैं। फाइनल मैच सलैया और ऐरा के बीच खेला गया जिसमें ऐरा की टीम विजयी रही। विजेता और उपविजेता टीमों को बतौर मुख्य अतिथि राहुल तिवारी ने पुरस्कृत किया। इससे पूर्व उन्होंनेे ऐरा टीम के कप्तान राजा कुशवाहा और सलैैया टीम के कप्तान अमित सहित सभी खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया।