उरई/जालौन। मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) ऑनलाइन एवं मुख्यमंत्री पोर्टल में आ रही समस्याओं संबंधी प्रशिक्षण हेतु बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया गया कि जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) ऑनलाइन एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लम्बित एवं डिफाल्टर संदर्भाे की समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं की जाती है अतः शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक एवं पारदर्शी होना चाहिए शिकायतो का निस्तारण समयबद्व करें, जिम्मेदार अधिकारी द्वारा ही शिकायतों का निस्तारण किया जाये। शिकायतकर्ता को निस्तारण से अवगत अवश्य कराया जाये। जिम्मेदार अधिकारी स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें तथा शिकायतकर्ता को मोबाइल पर अवगत कराकर स्थल पर बुलायें और निस्तारण से अवगत कराकर शिकायतो का निस्तारण करें। सीडीओ प्रशांत कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशालाओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है सर्दी अभी बढ़ने तथा शीतलहर को ध्यान में रखते हुए गायो को वोरे पहना दिये जाये तथा उनके चारे एवं अलाव की व्यवस्था भी गौशालाओं से करायी जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, ईडीएम पुष्पेन्द्र सिंह, जयप्रकाश पांचाल सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।