कोंच/जालौन।एटा में शासकीय अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा के ऊपर वहां की पुलिस की बर्बरता और सरेआम पिटाई को लेकर आक्रोशित कोंच बार संघ के अधिवक्ताओं नेे पुलिस मुर्दाबाद के नारों के साथ प्रदर्शन किया और पुलिस के इस घोरतम निंदनीय कृत्य को कारित करने बालेे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा को दिया। बारसंघ कोंच के अध्यक्ष संजीव तिवारी की अगुवाई में वकीलों नेे हंगामी प्रदर्शन करते हुए बर्बर पुलिसिया कार्रवाई का विरोध जताया और ज्ञापन देकर मांग की कि शासन इस मामलेे में सीधा हस्तक्षेप कर एटा पुलिस प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। शनिवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों सेे विरत भी रहे। इस दौरान वीरेन्द्र जाटव, अनंतपालसिंह यादव, संतोष नायक, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राहुल अवस्थी, तेजराम जाटव, विश्वंभर दयाल जाटव, अरविंद भाटी, योगेन्द्र अरूसिया, राकेश तिवारी, रामबाबू निरंजन सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।