उरई/जालौन।आज अधीक्षण अभियंता (ट्रांसमिशन) इंजीनियर आरके वर्मा का विदाई समारोह उरई के राधिका इन होटल में किया गया। विदाई समारोह में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र सचान, विद्युत अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार सिंह इन्होंने कहा कि वर्मा जी का कार्य बहुत अच्छा रहा है। टीम भावना के तहत सभी कर्मचारियों ने उनका भरपूर्ण सहयोग दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने कहा जालौन कैरियर के अन्तर्गत चल रहे नवाचार में चल रही क्लासो में आकर विपरीत विभाग में होते हुए भी शिक्षा के प्रति जो भावना उनके अंदर थी। वह उन्होने जालौन कैरियर क्लास में जाकर अध्यनरत छात्र छात्रा को अपना बहुमूल्य निकाल कर बच्चो को दिशा निर्देश व मार्ग दर्शन दिया। किसान यूनियन के नेता सुरेश निरंजन भैया जी ने कहा कि उनके अच्छे स्वभाव व कर्मचारीयो के बीच तालमेल बनाकर कार्य किया उनके कार्यों के लिए सराहना कि जाएं। वो बहुत कम है। सामाजिक कार्यकर्ता शांतिस्वरूप महेश्वरी ने कहा कि आर के वर्मा एक जिम्मेदार अधिकारी होने के साथ साथ एक सामाजिक व्यक्ति भी है उनके मन में समाज में निचले स्तर के नागरिक से लेकर किसी भी क्षेत्र में जाकर लोगों का सहयोग कर मार्ग दर्शन देने का कार्य किया है वर्मा जी खाली समय में किसी न किसी विषय पर अध्ययन व खोज का ज्ञान अर्जित कर लोगो को सही दिशा दिखाने में अहम रोल अदा किया है। उनके विदाई होने पर हम है तो उससे ज्यादा मन में प्रसन्नता है कि बड़े पद पर प्रमोशन होकर जा रहे है सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के चेयरमैन आशिक हुसैन ने इंजीनियर आरके वर्मा को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर भेट किया उनके कार्यों की सराहना की व अमन रॉयल क्लब के एमडी अखलाक अहमद ने बुके भेट कर के उनके प्रोन्नत होने पर उनको उनको बधाइयां हर्ष व्यक्त किया। मंच का कुशल व सफल संचालन कर रहे अभिषेक सोनकर ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के चेयरमैन आसिफ हुसैन अधिशाषी अभियंता उमाशंकर राजपूत, अधिशाषी अभियंता एसके सुमन, उपखंड अधिकारी एसके मौर्य, एसडीओ विकास सोनी और एसडीओ सतेंद्र सिंह, एसडीओ मनीष वर्मा, एसडीओ नवनीत, एसडीओ देवव्रत सरठे, दीपक वर्मा, अभिषेक तिवारी मलूपुरा, जाहिद खान सभासद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।