– शीत लहर के साथ बारिश और ओस से भी बचाने के किए गए इंतजाम
– नगर में डेढ़ दर्जन स्थानों पर लगवाए गए अलाव उरई/जालौन। कड़कड़ाती गलन भरी सर्दी से गरीब असहाय लोगों को बचाने के लिए इस बार नगर पालिका ने स्टेशन रोड पर ऐसा आशियाना तैयार किया है कि बारिश भी हो जाए तब भी उस आशियाने में रुके लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। पालिका के अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने बाकायदा पूरे आशियाने को टीन शेड से ढंकवाया है जिसके चलते ओस और हवा का कोई असर नहीं होगा। पालिका द्वारा सर्दी को देखते हुए डेढ़ दर्जन स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं तो वहीं स्टेशन पर भी एक शेल्टर होम बनवाया गया है। उस आशियाने में बाकायदा रजाई और गद्दे रखे गए हैं। अन्य शहरों से आने वाले और सडक़ों पर घूमने वाले मजबूर असहाय लोग इसमें रुक सकते हैं। पालिका के ईओ संजय कुमार ने बताया कि इस बार बेहतर व्यवस्था की गई है। पूरे आशियाने को टीन शेड से लैस किया गया है ताकि अगर कभी बारिश भी हो जाए तो कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही रात्रि को चलने वाली शीत लहर का भी कोई असर नहीं होगा। वहीं पास ही में अलाव भी लगवाया गया है जो पूरी रात्रि जलेगा। पालिका के एक कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई गई है जो कि रात्रि को वहीं रुकेगा। बुधवार को पालिका ईओ संजय कुमार ने शेल्टर होम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। बाद में ईओ ने नगर में विभिन्न स्थानों पर लगवाए गए अलाव को भी देखा। कहीं कहीं गीली लकडिय़ां देख उन्होंने संबंधित ठेकेदार से सूखी लकडिय़ां डलवाने की बात कही।