ग्राम छानी में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

कोंच (विवेक द्विवेदी)। ग्राम छानी के प्रधान कमलेश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को आज की शाम शहीदों के नाम से एक भव्य कार्यक्रम रखा। जिसमें क्षेत्रीय संकीर्तन पार्टी द्वारा देश भक्ति गीत गाय गए और समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर कैंडल मार्च निकाला। पंचायत भवन पर एकत्रित होकर 2 मिनट का मौन धारण कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिनके बलिदान से आज हम इस पर्व को मनाते हैं।
शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर कैंडल मार्च में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देर रात तक देश गीत भक्ति गीत और राष्ट्रीय गीत स्वर ग्रामवासी झूमे और नाचे। इस सफल कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता राम शंकर साहनी ने किया।
इस मौके पर राजेंद्र भूमिया राजेश अवस्थी श्रीपाल निरंजन चतुर सिंह कुशवाहा रामप्रकाश भीम प्रकाश शिवकुमार नितेंद्र प्रताप सागर मुखिया निक्की पटेल अभिषेक सोनी सोनू यादव लाखाराम वर्मा बीडीसी छानी राजा कुशवाहा दद्दू बाबा मधुसूदन शर्मा राकेश पाठक चंद्रभान निरंजन श्रीपाल बौद्ध आदि सैकड़ों ग्राम वासियों ने आज की शाम शहीदों के नाम पर अपने वक्तव्य रखें।
राम शंकर साहनी ने “ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी” गीत गाकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुछ श्रोता आशु धाराएं बहाते भी नजर आए कमलेश कुमार प्रधान छानी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पहली बार ग्राम में हुआ। जिसकी आसपास के लोगों ने भी सराहना की। इस मौके पर पचीपुरा प्रधान नंदकिशोर निरंजन समर सेना प्रधान देवेंद्र निरंजन आदि क्षेत्रीय प्रधान और बीडीसी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।