वैक्सीनेशन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : जिलाधिकारी

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में कोविड-19 की रोकथाम संबंधी बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से एक-एक कर उनके द्वारा वैक्सीनेशन की प्रगति के बारे में जानकारी की तथा तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को वैक्सीनेशन में और प्रगति लाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होने इसी प्रकार समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से भी वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी की तथा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन के कार्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आये तथा साफ-सफाई हेतु विशेष ध्यान दिया जाये। समस्त वैक्सीनेशन टीमों द्वारा पोर्टल पर डेटा अवश्य अपलोड किया जाये, ताकि आपके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सही जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पूनम निगम, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह मौजूद रहे।